तितना

तितना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तितनौ

तितना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • उतना

तितना के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • ततना , उसके बराबर

    विशेष
    . 'जितना' के साथ आए हुए वाक्य का संबंध पुरा करने के लिये इस शब्द का प्रयोग होता है । पर अब गद्य में इसका प्रचार नहीं है ।

    उदाहरण
    . तब वाकी सास एक ही बेर वाकी पातरि में परोसे । तितनो ही वह लरिकिनी चरनाभृत मिलाय कै खाँहि ।

तितना के अंगिका अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • जितना, उतने परिमाण का

तितना के मगही अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • उतना

तितना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा