tobaa meaning in hindi
तोबा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
अपने किए पापों या दुष्कृत्यों आदि का स्मरण करके पश्चात्ताप करने और भविष्य में वैसा पाप या दुष्कृत्य न करने की दृढ़ प्रतिज्ञा , किसी कार्य को विशेषत: अनुचित कार्य को भविष्य में न करने की शपथपूर्वक दृढ़ प्रतिज्ञा
विशेष
. इस शब्द का व्यवहार कभी कभी किसी व्यक्ति या पदार्थ के प्रति घृणा प्रकट करने के समय भी होता है ।उदाहरण
. लखे जग लोक दुखदाई । नग्र तोबा हाय हाई ।
तोबा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएतोबा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतोबा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतोबा से संबंधित मुहावरे
तोबा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- किसी काम के न करने का प्रण
- अर० तोबः
तोबा के कन्नौजी अर्थ
- घृणित या निंद्यकर्म पुनः न करने की शपथपूर्वक की गयी दृढ़ प्रतिज्ञा 2. अफसोस, पछतावा
तोबा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पछतावा, अनुचित काम न दुहराने की दृढ़ प्रतिक्षा
तोबा के मैथिली अर्थ
- दे. तोआ
तोबा के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- भविष्य में कोई बुरा कार्य न करने की प्रतिज्ञा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा