to.D-jo.D meaning in hindi

तोड़-जोड़

तोड़-जोड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तोड़-जोड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ऐसा उपाय, युक्ति या साधन जो किसी बिगड़ती हुई बात को बना सके अथवा बनी-बनाई बात बिगाड़ सके, जैसे-वह तोड़-जोड़कर जैसे-तैसे अपना काम निकाल ही लेता है, क्रि० प्र०-करना, -भिड़ना, -मिलाना, -लगाना
  • कहीं से कुछ तोड़ने और कहीं कुछ जोड़ने की अवस्था, क्रिया या भाव, उदा०-तोडी जो उसने मझसे जोड़ी रकबी से, इन्शा तू अपने यार के ये तोड़-जोड़ देख, -इन्शा

तोड़-जोड़ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'जोड़-तोड़'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा