तोड़-फोड़

तोड़-फोड़ के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

तोड़-फोड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • sabotage
  • breakage
  • destruction

तोड़-फोड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नष्ट करने की क्रिया, नष्ट करना, ख़राब करना
  • खंडित करना, विखंडन
  • जान-बूझकर किसी वस्तु आदि को नष्ट-भ्रष्ट करना
  • किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया

    उदाहरण
    . मज़दूरों ने अपनी माँग मनवाने के लिए तोड़-फोड़ की नीति अपनाई।

  • कोई ऐसा काम करना, जिससे उत्पादन, प्रबंध, शासन आदि में बहुत गड़बड़ी या बाधा हो
  • साज़िश, ख़राबी, बर्बादी,

तोड़-फोड़ के कुमाउँनी अर्थ

तोड़-फोड़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बल प्रयोग से किया गया विध्वंस, क्षतिग्रस्त होना, जानबूझ कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से किया गया विध्वंसात्मक कार्य

तोड़-फोड़ के मगही अर्थ

तोड़-फोड़

संज्ञा

  • तोड़ने-फोड़ने की क्रिया या भाव
  • किसी व्यक्ति को किसी पक्ष से हटाकर अपने पक्ष में लाने की क्रिया, कूटकर्म

तोड़-फोड़ के मैथिली अर्थ

तोड़-फोड़

संज्ञा

  • दुष्टतावश क्षति पहुँचाएब

Noun

  • destructive activities.

तोड़-फोड़ के मालवी अर्थ

तोड़-फोड़

क्रिया-विशेषण

  • किसी चीज़ को तोड़ फोड़कर नष्ट करना

अन्य भारतीय भाषाओं में तोड़-फोड़ के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

भन्नतोड़ - ਭੱਨਤੋੜ

उर्दू अर्थ :

तोड़-फोड़ - توڑ پھوڑ

शिकस्तो रेख़्त - شکست و ریخت

कोंकणी अर्थ :

तोडफोड

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा