टोक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोक, पूछताछ

टोक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an interruption
  • questioning, interrogation

टोक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बार में मुँह से निकला हुआ शब्द, किसी पाया शब्द का टुकड़ा, उच्चारण किया हुआ अक्षर, जैसे,—एक टोक मुँह से न निकला

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टेंक, प्रतिज्ञा

    उदाहरण
    . बिप्र सूद्र जोगी तपी सुकवि कहत करि टोक ।

  • छोटा सा वाक्य जो किसी को कोई काम करते देख उसे टोंकने या पूछताछ करने के लिये कहा जाय , पूछाताछ , प्रश्न आदि द्वारा किसी कार्य में बाधा , प्रश्नात्मक छोटी बात, जैसे,— 'क्या करते हो ?', 'कहाँ जाते हो ?' इत्यादि
  • नज़र, बुरी दृष्टि का प्रभाव

टोक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टोक से संबंधित मुहावरे

टोक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • शब्द, अक्षर, संक्षेप बात; यक- कहब, सुनब, ज़रा-सी बात कहना, सुनना...

टोक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टोकने की क्रिया या भाव; दो व्यक्तियों की बातचीत के मध्य तीसरे व्यक्ति द्वारा किया जाने वाला प्रश्न; किसी से हमेशा के लिए विदा ले लेना

टोक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुरी नजर, ऐसी नजर जिससे किसी का अनिष्ट होता हो

Noun, Feminine

  • an evil eye.

टोक के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • किसी को रोककर बीच में पूछी जाने वाली बात ; नजर
  • टोकना , हस्तक्षेप करना

टोक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • टोकने अथवा प्रश्नादि करने की क्रिया या भाव; यात्रा, कार्यारंभ आदि के समय प्रश्न करने या टोकने का प्रभाव या कुफल यथा: टोक लगल; कुदृष्टि का प्रभाव, नजर-गुजर; छेक, बाधा, रोक

टोक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दे. टोकब

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा