टोल

टोल के अर्थ :

टोल के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • पत्थर, गोल पत्थर

टोल के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a band, batch
  • group

टोल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मंडली, समूह, जत्था, झुँड

    उदाहरण
    . टुनिहाई सब टोल में रही जु सौत कहाय । सुतौ ऐंचि तिय आप त्यों करी अदोखिल आय । . अपने अपने टोल कहत ब्रजवासी आई । भाव भक्ति लै चलौ सुदंपति आसी आई ।

  • मुहल्ला, बस्ती, टोला

    उदाहरण
    . आजु भोर तमचुर के रोल । गोकुल मैं आनंद होत है, मंगल धुनि महराने टोल ।

  • चटसार, पाठशाला

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • संपूर्ण जाति का एक राग जिसमें सब शुद्ध स्वर लगते हैं, इसके गाने का समय २५ दंड से २८ दंड तक है
  • संपूर्ण जाति का एक राग

    उदाहरण
    . टोल पच्चीस दंड से अठाइस दंड तक के समय में गाया जाता है ।

टोल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समूह, मण्डली, जत्था, झूठ, चटसाल

टोल के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मूर्छा, गहरी निद्रा, गेंद आदि को उछालकर मारने की क्रिया या भाव

टोल के गढ़वाली अर्थ

टोळ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नींद की झपकी; समूह, झुण्ड, दल, कर या महसूल

Noun, Masculine

  • a nap, sleepiness, group, party flock; toll tax.

टोल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खिरक, समूह, दल, झुंड़,

टोल के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाठशाला ; झुंड , समूह

    उदाहरण
    . चलि आए मधुपनि के टोल ।


स्त्रीलिंग

  • राग विशेष

    उदाहरण
    . बोलन बाल कपोलनि टोलनि, गोलकि गोल निगोल गली है ।

  • टोली

    उदाहरण
    . होत सुगसुगी टोल में, क्यों कर मिटै अछेह ।


पुल्लिंग

  • टोला

    उदाहरण
    . अपने अपने टोल टोल ते, आये रेंग रस भीने।

टोल के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • संस्कृत पाठशाला; चटशाला, पाठशाला; समूह, मंडली, दल; टोला, गाँव का भाग या खंड, (अं. टॉल) स्थानीय कर या महसूल

टोल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गामक खण्ड, बस्ती

Noun

  • hamlet, sector/segment of village.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा