तोला

तोला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तोला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाहर माशे की तौल या इस तौल का बाट, क्रि. तोलने का कार्य किया, गोपन अंग।

तोला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an Indian unit of weight—one eightieth of a seer

तोला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तौल जो बारह माशे या छानबे रत्ती की होती है
  • इस तौल का बाट

तोला के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रुपये भर का तोल; यक तोला, दुई तोला

तोला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बारह मासे की एक तौल 2. इस तौल का बाट

तोला के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक तौल जो दस- ग्यारह ग्राम के बरावर होती थी; सोने, चांदी आदि के मोल भाव के लिए एक तोला उसके बारह भाग मासा और 1/96 भाग रत्ती कहलाता था, अब इसका प्रयोग वर्जित है

तोला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा वजन नापने का प्राचीन तोल 1 तोला= 12 माशा या 13 ग्राम

Noun, Masculine

  • a weight, an old Indian unit of measurement, one tola equal to twelve ‘masas' or 13 gm. approx.

तोला के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माप का एक नाम, एक रुपए का वजन (भर)

तोला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक टाकाक बराबरि भार

Noun

  • a unit of weight; See T.IX.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा