khop meaning in hindi
खोप के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का घना सीधा पेड़, लज्जालु नाम का पौधा, लजाधुर
- खोंपने या चुभने के कारण फटा हुआ अंश, चीर, दरार, सिलाई में दूर-दूर पर लगे हुए टॉकें, शिलंगा
खोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखोप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा-सा गढ्ढा जिस में पौधों को रोपा जाता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृक्ष के तने पर बना गड्ढा या खोखला भाग
खोप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मानसिक आघात, सदमा, बहुत बड़ा कष्ट, ऐसा संकट जिसके सदमे से मन मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ा हो
Noun, Masculine
- a blow, affliction, mental shock.
खोप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भय, दहशत, कपड़े का इंच दो इंच फटजाना, जिसे फिर सिल देते हैं, फटा हुआ भाग दे. खोप
खोप के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भूसा रखने के लिए खर-पतवार एवं बाँस का बना हुआ घर;
उदाहरण
. बरसात में पाँवटा रखे खातिर खोप बनावल जाला।
Noun, Masculine
- house made with bamboo and weed to store fodder, straw.
खोप के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (नोंक) टट्टी का उठे छप्पर का गोलाकार घर जिसमें भूसा या अनाज रखते है, बखारी; स्त्रियों का एव केश विन्यास जो गोलाकार उभड़ा रहता है, जूड़ा; खेत खलिहान में रखवाली करने की झोपड़ी; नारियल की गरी या नरकरी
- नोकदार, नुकीला, जिसमें लोहे आदि की नोकदार वस्तु लगी हो, गड़ने या चुभने वाली (वस्तु)
खोप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अर्धवृत्ताकार छाजन
- परबाक घर
- अर्धवृत्ताकार आवरणबाला अस्थायी छोट घर, जेना खेतक रखबार आदिक
Noun
- dome-like roof, canopy.
- pigeon's house.
- hut of law roof.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा