टोपा

टोपा के अर्थ :

टोपा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बड़े आकार की अथवा ढीली टोपी; बच्चे या संन्यासियों का पूरा सिर ढकने की टोपी, कनझप्पा; विदूषक, मदारी आदि की रंग-विरंगी टोपी

टोपा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a large-sized headwear (worn during winters)

टोपा के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • टाँका, डोभ, सीवन
  • टोकरा, दौरा
  • एक प्रकार की बड़ी टोपी

    उदाहरण
    . मिस्टर बिल्टन के सर पर उनके कोट के रंग का ही टोपा सुशोभित था।

टोपा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टोपा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डलिया, बड़ी टोपी जो कान तक ढकने के लिए पहनी जाती है

टोपा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर और कान ढक कर लगाई जाने वाली टोपी

टोपा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी टोपी

टोपा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मछली रखने का बाँस का बना हुआ छिछला टोकरा;

    उदाहरण
    . टोपा में मछरी रखल बाड़ीसन।

Noun, Masculine

  • shallow bamboo basket to keep fish.

टोपा के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छोटे बच्चों के सिर ढँकने का वस्त्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा