तोर

तोर के अर्थ :

तोर के अवधी अर्थ

सर्वनाम, पुल्लिंग

  • तुम्हारा

तोर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक अनाज जिसकी दाल खायी जाती है, अरह

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तोड़'

    उदाहरण
    . आदि चहुआण रजपूती का तोर । पाछै मुसलमान बादसाही का जोर ।


हिंदी ; विशेषण

  • 'तेरा'

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तौर, तरीका, ढंग

    उदाहरण
    . तो राखे सिर पर तिको, तज जबरी रा तोर ।

तोर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तोर के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरहर की दाल की भाँति एक फसल जो अरहर के विपरीत केवल छ: मास में पककर तैयार हो जाती है जबकि अरहर पूरे साल भर में तैयार होती है, अंकुर

तोर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अरहर प्रजाति की एक दाल

Noun, Feminine

  • a species of Arhar pulse grown in hills. Cajanus cajan.

तोर के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम के नुरूआ का पानी, ऐसी भैंस जिसका पड़ेरू मर चुका हो

तोर के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • जोड़ा, समतुल्य, तोड़ने की क्रिया पहली तोड़, दूसरी तोड़ (मूंग की दाल में)

तोर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आम तोड़ने पर उसके डण्ठल के पास से निकलने वाला अम्लीय रस जिसके लग जाने से त्वचा पर दाने पड़ जाते हैं यह बिच्छू के काटे पर लगाने की दवा के काम आता है

तोर के भोजपुरी अर्थ

सर्वनाम

  • तेरा (तेरी);

    उदाहरण
    . तोर का नाँव ह।

Pronoun

  • thine.

तोर के मगही अर्थ

सर्वनाम

  • तेरा; तुम्हारा

तोर के मैथिली अर्थ

सर्वनाम

  • तोहर

Pronoun

  • your, thine

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा