तरास

तरास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तरास के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को तरसाने या काटने का ढंग या भाव, बनावट, रचना, प्रकार |

Noun, Feminine

  • method of cutting of some object, paring, carving, shaping.

तरास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • fear, fright, scare, terror, dread
  • fear

तरास के हिंदी अर्थ

त्रास, तिरास

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'तराश'
  • डर, भय

    उदाहरण
    . कई बार आगे गए छप्पन जहाँ तिरास। . जम की सब त्रास बिनास करी मुख ते निज नाम उचारन में ।

  • तकलीफ
  • मणि का एक दोष
  • विपत्ति या अनिष्ट की आशंका से मन में उत्पन्न होने वाला विकार या भाव
  • वह जो संकट का स्रोत या कारण हो
  • ऐसा भय जिससे अनिष्ट या क्षति की संभावना हो
  • कष्ट; तकलीफ़
  • मणि नामक रत्न का एक अवगुण

तरास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तरास के अवधी अर्थ

संज्ञा, प्रभावात्मक

  • कष्ट; दया, तर्स

तरास के ब्रज अर्थ

  • काटना, छाटना

तरास के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्यास (ऐसी प्यास जो पानी पीने के बाद भी पूरी तरह खत्म नहीं हुई हो);

    उदाहरण
    . गरमी में तरास लागेला।

Noun, Masculine

  • unquenched thirst, continuing thirst.

तरास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तरवास जल्द न बुझने वाली प्यास, (स. त्रास); डर, भय, कष्ट; (फा. तराश); काट-छाँट, काटने, छाँटने, छीलने, चिकना करने अथवा उकेरने की क्रिया या भाव

तरास के मैथिली अर्थ

त्रास

संज्ञा

  • त्रास, आतङ्क
  • [तर्ष] तेज़ पिआस
  • देखिए : तरासब

संज्ञा

  • भय, आतङ्क

Noun

  • terror.
  • severe thirst.

Noun

  • dread, fear, terror.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा