त्रयी

त्रयी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रयी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a trio, trinity

त्रयी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तीन वस्तुओं का समूह, तिगुह, तीखट, जैसे, ब्रह्मा, विष्णु और महेश

    उदाहरण
    . किधौं सिंगार सुखमा सुप्रेम मिले चले जग चित बित लेन । अद्रुत त्रयी किधौं पठई है विधि मग लोगन सुख देन॰— तुलसी (शब्द॰) । २ . वेद त्रयी अरु राजसिरी परिपूरनता शुभ योगमई है ।

  • सोमराजी लता
  • दुर्गा
  • वह स्त्री जिसका पति और बच्चे जीवित हों
  • बुद्धि, समझ

त्रयी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वेद
  • तीनक समूह

Noun

  • the Vedas.
  • trinity.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा