tirpan meaning in hindi
तिरपन के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
जो गिनती में पचास से तीन और अधिक हो, पचास से तीन ऊपर
उदाहरण
. हवसीह संग त्रैपन हजार। कर धरें कहर कर्ता बजार। . तिरपन बार समझाया होगा पर तुम्हें बात समझ नहीं आई।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पचास से तीन अधिक की संख्या का सूचक अंक जो इस प्रकार लिखा जाता है— 53
उदाहरण
. तिरपन को किसी और संख्या से भाग नहीं दिया जा सकता है। - पचास और तीन के योग से प्राप्त अंक
तिरपन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतिरपन के अंगिका अर्थ
विशेषण
- पचास और तीन की संख्या
तिरपन के कन्नौजी अर्थ
तिरेपन
विशेषण
- पचास और तीन, तिरेपन
संज्ञा, पुल्लिंग
- तिरेपन की संख्या, 53
तिरपन के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- पचास और तीन, इस संख्या का सूचक अंक
Noun, Adjective, Masculine
- fifty three, 53.
तिरपन के बुंदेली अर्थ
त्रेपन
विशेषण
- पचास और तीन के योग की संख्या
तिरपन के मैथिली अर्थ
संख्यात्मक
- तीन अधिक पचास
Numeral
- 53, fiftythree.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा