tribhang meaning in maithili

त्रिभंग

त्रिभंग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रिभंग के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तीन स्थानमे टेढ़ मुद्राबाला (जेना राधा-कृष्णक मूर्ति)

Adjective

  • a pose of standing. bent at three points.

त्रिभंग के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • तीन स्थानों से झुका हुआ, तीन जगह से टेढ़ा, जिसमें तीन जगह बल पड़ते हों

    उदाहरण
    . जैसे को तैसो मिले तब ही जुरत सनेह। ज्यों त्रिभंग तनु स्याम को कुटिल कूबरी देह।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • खड़े होने की एक मुद्रा जिसमें पेट कमर और गर्दन में कुछ टेढ़ापन रहता है

    विशेष
    . प्राय: श्रीकृष्ण के ध्यान में इस प्रकार खड़े होकर बंसी बजाने की भावना की जाती है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा