त्रिगुण

त्रिगुण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रिगुण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सत, रज, और तम इन तीनों गुणों का समूह, तीन मुख्य प्रकृतियों का समूह

    उदाहरण
    . त्रिगुण अतीत जैसे, प्रतिबिंब मिटि जात।


विशेषण

  • तीन गुना, तिगुना
  • तीन धागों वाला, जिसमें तीन धागे हों
  • किसी प्रकार के तीन गुणों से युक्त
  • सत, रज और तम इन तीन गुणों वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुर्गा
  • माया, तंत्र में एक प्रसिद्ध बीज

त्रिगुण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the set of three guṇas (सत्व, रज, तम)
  • threefold, three times
  • possessing the three guṇas

त्रिगुण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तीन बर
  • साङ्ख्य दर्शनक अनुसार प्रत्येक वस्तुक तीन श्रेणीमे विभाजनः सत्त्व, रजस् आ तमस्

Noun

  • three times.
  • three qualities enunciated in साङ्ख्य philosophy.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा