tripath meaning in english

त्रिपथ

त्रिपथ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

त्रिपथ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a tri-junction
  • the three paths for the Supreme Realisation—knowledge (ज्ञान), action (कर्म) and devotion (भक्ति)

त्रिपथ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कर्म, ज्ञान और उपासना इन तीनों मागों का समूह

    उदाहरण
    . कर्मठ कठमलिया कहैं ज्ञानी ज्ञान विहीन । तुलसी त्रिपथ विहायगो रामदुआरे दीन ।

  • तीनों लोकों (आकाश, पाताल और मर्त्य लोक) के मार्ग
  • वह स्थान जहाँ तीन पथ मिलते हैं, तिराहा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा