tugra meaning in hindi

तुग्र

  • स्रोत - संस्कृत

तुग्र के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वैदिक काल के एक राजर्षि का नाम जो अश्विनी कुमारों के उपासक थे

    विशेष
    . इन्होंने द्वीपांतरों के शत्रुओं को परास्त करने के लिये अपने पुत्र भुज्यु को जहाज पर चढ़ाकर समुद्रपथ से भेजा था । मार्ग में जब एक बड़ा तूफान आया और वायु नौका को उलटने लगी, तब भुज्यु ने अश्विनीकुमारों की स्तुति की । अश्विनीकुमारों ने संतुष्ट होकर भुज्यु को सेना सहित अपनी बौका पर लेकर तीन दिनों में उसके पिता के पास पहुँचा दिया।

तुग्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा