टुइयाँ

टुइयाँ के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

टुइयाँ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तोतों की एक जाति, जिसकी चोंच पीली व नीली होती है

टुइयाँ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी जाति का सुआ या तोता , सुग्गी

    विशेष
    . इसकी चोंच पीली और गरदन बैगनी रंग की होती है।


विशेषण

  • ढेगना, नाटा, बौना

टुइयाँ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

टुइयाँ के अवधी अर्थ

  • टोइयाँ (सं० पुं०) एक प्रकार का तोता जो बहुत मीठा बोलता है

टुइयाँ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा तोता

टुइयाँ के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टोंटी लगा मिट्टी का छोटा लोटा;

    उदाहरण
    . टुइयाँ से पानी पीये के चाहीं।

Noun, Masculine

  • small clay pot with a spout.

टुइयाँ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • बच्चों को दूध, पानी आदि पिलाने की टोंटी लगी लोटकी, बहुत छोटा लोटा, धातु या मिट्टी का छोटा बरतन; चुकड़ी; छोटी गोल वस्तु

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा