तुक

तुक के अर्थ :

तुक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तुक, औचित्य

तुक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rhyme
  • sense
  • harmony

तुक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी पद्य या गीत का कोई खंड , कड़ी, किसी कविता, गीत का कोई पद, चरण या कड़ी जिसमें ध्वनि साम्य हो; काफ़िया; अंत्यानुप्रास
  • पद्य के चरण का अंतिम अक्षरों का परस्पर मेल , अक्षरमैत्री , अंत्यानुप्रास , काफिया

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेल, सामंजस्य, जैसे,—आपकी बात का कोई तुक नहीं है

तुक से संबंधित मुहावरे

  • तुक जोड़ना

    काव्य के गुणों से रहित और केवल तुक जोड़कर साधारण कविता की रचना करने के लिए पंक्तियों के अंतिम शब्दों में ताल-मेल बिठाना, वाक्यों को जोड़कर और चरणों के अंतिम अक्षरों का मेल मिलाकर पद्य खड़ा करना

तुक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • संजोक, मैत्री, अन्यानुप्रास द्य के दोनो चरणों की अन्तिम अक्षर का परस्पर मेल

तुक के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • औचित्य
  • किसी छंद के चरणों के अन्तिम अक्षरों का समान होना

तुक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुक्का, अनुमान, तक

तुक के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगति, उपयुक्तता, अनुकूलता, दो बातों या कार्यों का पारस्परिक सांमजस्य

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पद्य के अंतिम अक्षरों की ध्वनि संबधी एकता या मेल, पद्य रचना, अंत्यानुप्रास

Noun, Masculine

  • logic, sense, reasoning.

Noun, Masculine

  • rhyme, verify.

तुक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गीत या कविता की पंक्ति का समध्वनि और सममात्रिक अंत ,सामंजस्य औचित्य, मेल, अनुप्रास

तुक के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • किसी छंद के चरणों के अंतिम अक्षरों का मेल

तुक के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • कविता के चरणों के अंतिम अक्षरों का मेल, ध्वनि या अक्षर की कविता में समानता; ताल मेल, साम्य; तर्क संगत बात, औचित्य, आधार

तुक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • अन्त्यानुप्रास

Noun

  • rhyme.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा