tukaar meaning in angika
तुकार के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- असभ्य संबोधन तू तू करके बोलने की रीति
तुकार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- 'तू' का प्रयोग करके किसी को पुकारना जो कि अपमानजनक समझा जाता है, मध्यम पुरुष वाचक अशिष्ट सर्वनाम का प्रयोग, अशिष्ट संबोधन
तुकार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतुकार से संबंधित मुहावरे
तुकार के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तू-तू करके संबोधित करने की क्रिया
तुकार के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
तू-तू करके संबोधन करने की क्रिया
उदाहरण
. बसन छींनि कहि घनी तुकारे।
सकर्मक क्रिया
- तू-तू करके संबोधित करना
तुकार के मगही अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनादर सूचक संबोधन, गाली-गलौज, रे-बे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा