तुक्का

तुक्का के अर्थ :

तुक्का के बघेली अर्थ

  • घात लग जाना, संयोग बस सिद्धि मिल जाना

तुक्का के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a blunt arrow
  • unsure means
  • vain bid

तुक्का के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शल्यरहित बाण; बिना फल का बाण, वह तीर जिसमें गाँसी के स्थान पर घुंडी सी बनी होती है
  • टीला , छोटी पहाड़ी , टेकरी
  • सीधी खड़ी वस्तु

तुक्का से संबंधित मुहावरे

  • तुक्का सा

    सीधा उठा हुआ , ऊपर उठा हुआ , जैसे,—जब देखो तब रास्ते में तुक्का सी बैठी रहती है

तुक्का के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • मौका, अवसर

तुक्का के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना फल का बाण 2. मौका, अवसर

तुक्का के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बिना फर का बाण तीर नई तौ तुक्का, मुहा.में प्रयुक्त

तुक्का के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • घुंडीदार तीर जो धनुष पर रखकर या हाथ से घुमाकर फेंका जाता है, गुरदेल, गुलेल

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा