tulaadhaar meaning in hindi

तुलाधार

  • स्रोत - संस्कृत

तुलाधार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तुला राशि
  • तराज़ू की रस्सी जिसमें पलड़े बँधे रहते हैं
  • (महाभारत) काशी का रहने वाला, एक वणिक् (बनियाँ) जिसने महर्षि जाजलि को उपदेश दिया था
  • काशी निवासी एक व्याध जो सदा माता-पिता की सेवा में तत्पर रहता था

    विशेष
    . (बृहद्धर्मपुराण) कृतबोध नामक एक व्यक्ति जब इसके सामने आया, तब इसने उसका समस्त पूर्ववृत्तांत कह सुनाया। इस पर उस व्यक्ति ने भी माता-पिता की सेवा का व्रत ले लिया।


विशेषण

  • तुला को धारण करने वाला अर्थात् तराज़ू से चीज़ें तौलने का काम करने वाला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा