तुम

तुम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तुम के कन्नौजी अर्थ

सर्वनाम

  • वह सर्वनाम जिसका प्रयोग उस पुरुष के लिए होता है जिसे संबोधित करके कुछ कहा जाता है

तुम के अँग्रेज़ी अर्थ

Pronoun

  • you

तुम के हिंदी अर्थ

तुं

सर्वनाम

  • 'तू'
  • 'तू' शब्द का बहुवचन , वह सर्वनाम जिसका व्यवहार उस पुरुष के लिये होता है जिसके कुछ कहा जाता है , जैसे,—तुम यहाँ से चले जाओ

    विशेष
    . संबंध कारक को छोड़ शेष सब कराकों की विभक्तियों के साथ शब्द का यही रूप बना रहता है; जैसे, तुमने, तुमको, तुमसे, तुममें, तुमपर । संबंध कारक में 'तुम्हारा' होता है । शिष्टता के विचार से एकवचन के लिये भी बहुवचन 'तुम' का ही व्यवहार होता है । 'तू' का प्रयोग बहुत छोटों या बच्चों के लिये ही होता है ।

तुम के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तुम से संबंधित मुहावरे

तुम के अवधी अर्थ

तूँ

सर्वनाम

  • तुम

तुम के कुमाउँनी अर्थ

सर्वनाम

  • मध्यम पुरुष आदरसूचक सर्वनाम, तुम, आप; कुमाऊँनी में तुम शब्द 'आप' के लिए भी प्रयुक्त होता है; अब नए प्रचलन में 'आंपु' प्रयुक्त होता है; विभक्तियों के रूप-तुमूल, तुम, तुमुकणि, तुमुथै, तुमारबाट, तुमारलिजि, तुमुबटि, तुमर, तुमुमें

तुम के गढ़वाली अर्थ

सर्वनाम

  • आप |

Pronoun

  • you.

तुम के बुंदेली अर्थ

सर्वनाम

  • तुम, मध्यम पुरूष का एक वचन,

तुम के मैथिली अर्थ

तूँ

सर्वनाम

  • तों, निम्न कोटि मध्यम पुरुष सर्वनाम

Pronoun

  • thou.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा