turraa meaning in magahi
तुर्रा के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- घुघराले बाल; कलगी; टोपी आदि से लटकता गुच्छा यथा तुर्की टोपी में; पक्षियों के सिर पर उठे हुए परों का गुच्छा
तुर्रा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- forelock, an ornamental tassel fitted on the turban
- crest
तुर्रा के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- घुँघराले बालों की लट जो माथे पर हो , काकुल , यौ॰—तुर्रा तरार = सुंदर बालों की लट
- पर या फुँदना जो पगड़ी में लगाया या खोंसा जाता है , कलगी , गोशवारा
- बादले का गुच्छा यो पगड़ी के ऊपर लगाया जाता है
- फूलों की लड़ियों का गुच्छा जो दूल्हे के कान के पास लटकता रहता हैं
- टोपी आदि में लगा हुआ फुँदना
- पक्षियों के सिर पर निकले हुए परों का गुच्छा , चोटी , शिखा
- हाशिया , किनार
- मकान का छज्जा
- मुँहासे का वह पल्ला जो उसके ऊपर निकला होता है
- गुलतुर्रा , मुर्गकेश नाम का फूल , जटाधारी
- कोड़ा , चाबुक
-
एक प्रकार की बुलबुल जो 8 या 9 अंगुल लंबी होती है
विशेष
. यह जाड़े भर भारतवर्ष के पूर्वीय भागों में रहती है, पर गरमी में चीन और साइबेरिया की ओर चली जाती है। - एक प्रकार का बटेर, ड़ुबकी
- मुर्गे, मोर आदि के सिर पर का पर या मांसल आकर्षक भाग
- पगड़ी में खोंसा गया पंख या फुँदना; कलगी; गोशवारा
- पगड़ी पर लगाया गया बादले का गुच्छा
- पक्षियों के सिर पर निकला हुआ छोटे परों या बालों का गुच्छा; शिखा; चोटी
- माथे पर घुँघराले बालों की लट; काकुल; ज़ुल्फ़
- कुछ पक्षियों के सिर पर की परों या बालों की चोटी, कलगी
- दूल्हे के कान के पास लटकने वाली फूलों की लड़ी
- मकान का छज्जा
- घंघराले बालों की लट जो इधर-उधर या माथे पर लटकती है, काकुल
- किनारा; हाशिया
- जटाधारी; गुल
- चाबुक; कोड़ा
- एक प्रकार की बुलबुल; बटेर; डुबकी
- चुसकी; दूध या भाँग आदि का घूँट
- किसी बात या वस्तु में कोई विलक्षणता या अनूठापन
- मुहाँसे की कील
- मुर्गकेश नामक फूल
- कुछ पक्षियों के सिर पर की परों या बालों की चोटी, कलगी
- धुंघराले बालों की लट जो इधर-उधर या माथे पर लटकती है, काकुल
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाँग आदि का घूँटा, चुसकी, क्रि॰ प्र॰—देना, —लेना
फ़ारसी ; विशेषण
- अनोखा, अदभुत
तुर्रा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतुर्रा से संबंधित मुहावरे
तुर्रा के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पगड़ी या टोपी में लगा हुआ फुंदना या कँलगी
तुर्रा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- साफेका कलफकिया और चुन हाया हुआ वह छोर जो साफेके ऊपर खड़ा रहता है
तुर्रा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा