टूका

टूका के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टूका के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टूकड़ा
  • रोटी का टुकड़ा

    उदाहरण
    . केचित् घर घर माँगहि टूका । बासी कूसी रूखा सूका ।

  • रोटी का चौथाई भाग
  • भिक्षा

    उदाहरण
    . बरु तन राख लगाय चाह भर, खाय घरन के टूका ।

टूका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

टूका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खण्ड, टुकडा, भूल

टूका के अवधी अर्थ

  • टुकड़ा, हिस्सा; आधी-टूका, थोड़ा-बहुत (भोजन); टूक-टक होब; नष्ट हो जाना

टूका के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोटी का एक टुकडा, आधा या आंशिक भाग

टूका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टुकड़ा, चतुर्थांश

टूका के ब्रज अर्थ

टूँका

पुल्लिंग

  • टुकड़ा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा