टूटा

टूटा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टूटा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बिगड़ा हुआ, जिसकी हालत बुरी हो गई हो

    उदाहरण
    . आप भी उन्हीं टूटे फूटे नवाबों में हैं ।

  • टुकड़े किया हुआ , भग्न , खंडित
  • अस्पष्ट वाक्य

    उदाहरण
    . शीत, पित्त कफ कंठ निरोधे रसना टूटी फूटी बात ।

  • दुबला , कमजोर , क्षीण , शिथिल
  • निर्धन , दरिद्र , दीन

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कटने, टूटने आदि पर निकला हुआ अंश या भाग, खंड
  • टूटने की क्रिया या भाव

टूटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टूटा से संबंधित मुहावरे

  • टूटी-फूटी ज़बान

    असंबद्ध वाक्य, ऐसे वाक्य जो व्याकरण से शुद्ध और संबद्ध न हों, जैसे—टूटी-फूटी अंग्रेजी

टूटा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • खण्डत, भग्न, निर्धन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा