उचकना

उचकना के अर्थ :

उचकना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • ऊँचा होने के लिये पैर के पंजों के बल एँडी उठाकर खड़ा होना, कोई वस्तु लेने या देखने के लिये शरीर को उठाना और सिर ऊँचा करना, जैसे,— (क) दीवार की आड़ से क्या उचक उचककर देख रहे हो, (ख) वह लड़का टोकरे में से आम निकालने के लिये उचक रहा है

    उदाहरण
    . सुठि ऊँचे देखत वह उचका । दृष्टि पहुँच पर पहुँच न सका ।

  • उछलना, कूदना

    उदाहरण
    . यों कहिकै उचकी परजंक ते पूरि रही दृग बारि की बूँदे ।


सकर्मक क्रिया

  • उछलकर लेना , लपककर छीपना , उठाकर चल देना , जैसे—जो चीज होती है तुम हाथ से उचक ले जाते हो , संयो॰ क्रि॰—ले जाना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचकने की क्रिया या भाव

उचकना के बुंदेली अर्थ

अंग्रेज़ी, अरबी

  • एड़ी उठाकर थोड़ा उछलकर या पंजों के बल खड़े होकर कोई ऊँची चीज देखने या पकड़ने का प्रयत्न करना

उचकना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा