उच्छिष्ट

उच्छिष्ट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - उछिष्ट

उच्छिष्ट के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जूठा , जुठारा हुआ

उच्छिष्ट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • leaving
  • remainder (esp. of food etc.), residual, waste

उच्छिष्ट के हिंदी अर्थ

उछिष्ट

विशेषण

  • जो किसी ने उपयोग या व्यवहार के पश्चात् रद्दी या व्यर्थ समझ कर छोड़ दिया हो
  • खाने के बाद बचाखुचा
  • किसी के खाने से बचा हुआ , जिसमें खाने के लिये किसी ने मुँह लगा दिया हो , किसी के आगे का बचा हुआ (भोजन) , जूठा , जैसे—वह किसी का उच्छिष्ट भजन नहीं खा सकता

    विशेष
    . धर्मशास्त्र में उच्छिष्ट भोजन का निषेध है । २

  • जो किसी के लिए परोसे गए भोजन में से खाने के बाद बचा हुआ हो
  • परित्यक्त
  • दूसरे का बार्ता हुआ , जिसे दूसरा व्यवहार कर चूका हो
  • जो किसी ने उपयोग या व्यवहार के पश्चात् रद्दी या व्यर्थ समझ कर छोड़ दिया हो

    उदाहरण
    . नौकरानी ने उच्छिष्ट पदार्थों को लेने से इन्कार कर दिया ।

  • जुठे मुँहवाला , जिसके मुख में जूठन लगी हो (को॰)
  • जो किसी के लिए परोसे गए भोजन में से खाने के बाद बचा हुआ हो
  • परित्यक्त , छोड़ा हुआ (को॰)
  • जो धर्मानुसार पवित्र न हो
  • जो धर्मानुसार पवित्र न हो
  • एक दिन पूर्व का , बासी (को॰)

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूठी वस्तु
  • वह पदार्थ जो पहले एक-दो बार काम में लाया जा चुका हो
  • मधु, शहद
  • मधुमक्खियों द्वारा फूलों से संग्रह करके छत्ते में संचित शीरे की तरह की मीठी वस्तु

उच्छिष्ट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उच्छिष्ट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ऐंठ, भुक्तावशेष

Noun

  • food left uneaten.

उच्छिष्ट के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा