उदंत

उदंत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उदंत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • news, report

उदंत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किसी वस्तु की समाप्ति या सीमा तक पहुँचानेवाला
  • जिसके दाँत न जमे हों , बिना दाँत का , अदंत

    विशेष
    . इसका प्रयोग चौपायों के लिये होता है । वह बैल या गाय अथवा भैंस जो तीन साल से कम अवस्था की होती है तथा जिसके दूध के दाँत न जमें हों उसे 'उदंत' । कहते हैं ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वार्ता, वृत्तांत, समाचार, लेखाजोखा, विवरण
  • साधु, सज्जन (क���॰)
  • यज्ञ आदि द्वारा जीविका प्राप्त करनेवाला व्यक्ति
  • वह जो व्यापार एवं कृषि के द्वारा जीविकार्जन करता हो

उदंत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उदंत के अवधी अर्थ

विशेषण

  • जिस (पशु) के दाँत पूरे न निकले हों, कम अवस्था का

उदंत के बघेली अर्थ

विशेषण

  • ऐसा बैल जिसके सभी दाँत टूट चुके हों

उदंत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बिना दाँत वाला
  • बिना दाँत वाला
  • वृत्तान्त
  • वृत्तान्त

पुल्लिंग

  • आगे निकला हुआ दाँत, दंतुला
  • आगे निकला हुआ दाँत, दंतुला

उदंत के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • दूध का दाँत नहीं टूटा हुआ (शिशु या बछड़ा);

    उदाहरण
    . उदंत बछरु से हर ना चले।

Adjective

  • with milk teeth intact (child or calf).

उदंत के मगही अर्थ

विशेषण

  • जिसे दाँत न जमे हों, जिसे दूध के दाँत की जगह पक्के दाँत न आए हों, (पशु के लिए)

  • उदंत घोड़ी तथा दो दाँत की गायका पहला बियान, तथा भादों में भैंस का बियाना मालिक के लिए अशुभ हैं

उदंत के मैथिली अर्थ

संज्ञा, लुप्त

  • समाचार, सुधि

Noun, Obsolete

  • news, whereabout.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा