उद्दाम

उद्दाम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्दाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • unrestrained, unbound
  • violent, impetuous
  • hence उद्दामता (nf)

उद्दाम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • बंधनरहित, निर्बंध, स्वतंत्र
  • निरंकुश, उग्र, उद्दंड
  • महान्, गंभीर
  • गर्वयुक्त, अभिमानी
  • भयदायक, भयंकर, प्रचंड
  • असीम, विस्तृत
  • बड़ा, विशाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वरुण
  • (काव्यशास्त्र) दंडक वृत्त (छंद) का एक भेद जिसके प्रत्येक चरण में एक नगण और तेरह रगण होते हैं
  • यम

उद्दाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्दाम के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • बन्धनरहित, निरंकुश, स्वतंत्र, प्रचंड!

उद्दाम के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • बंधनहीन , स्वतन्त्र ; उद्दण्ड ; प्रबल ; महान , बड़ा
  • वरुण
  • दंडक वृत्त का एक भेद जिसके प्रत्येक चरण में एक नगण और तेरह रगण होते हैं

विशेषण, पुल्लिंग

  • बंधनहीन , स्वतन्त्र ; उद्दण्ड ; प्रबल ; महान , बड़ा
  • वरुण
  • दंडक वृत्त का एक भेद जिसके प्रत्येक चरण में एक नगण और तेरह रगण होते हैं

उद्दाम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अनियन्त्रित, प्रबल, अदम्य

Adjective

  • unfettered, out of control, violent.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा