उद्धत

उद्धत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्धत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • contumacious
  • haughty
  • ill-behaved
  • boorish
  • impudent
  • hence उद्धता (nf)

उद्धत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो दूसरों के साथ धृष्टतापूर्वक व्यवहार करता हो या धृष्टता से पेश आता हो, उग्र, प्रचंड, अक्खड़, अविनीत

    उदाहरण
    . वह उद्धत स्वभाव का मनुष्य है।

  • प्रगल्भ

    उदाहरण
    . वह अपने विषय का उद्धत विद्धान् है।

  • अभिमान या दर्प से भरा हुआ, अभिमानी, गरबीला

    उदाहरण
    . उद्धत व्यक्ति समाज के लिए अभिशाप होते हैं।

  • क्षुब्ध, उत्तेजित
  • अत्यधिक, अतिशय
  • ऊपर उठा हुआ
  • राजसी, राजकीय

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ४० मात्राओं का एक छंद जिसमें प्रत्येक दसवीं मात्रा पर विराम होता है और अंत में लघु होते हैं

    विशेष
    . विभुपूरन रघुबर, सुंदर हरि नरवर, बिभु परम धुरंधर, राम जू सुख सार, मम आशय पूरन, बहु दानव मारन, दीनन जन तारन, कृष्ण जू हर भार।

    उदाहरण
    . उद्धत में हर दसवीं मात्रा पर विराम होता है।

  • राजा का पहलवाला, राजमहल

उद्धत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्धत के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्धत के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • उठाया हुआ
  • अन्य स्थान से लिया हुआ
  • उगला हुआ

उद्धत के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहित्य में ४० मात्राओं का एक छंद

विशेषण

  • उजड्ड, अक्खड़, प्रचण्ड

    उदाहरण
    . उद्धत अपार तुअ दुंदुभी-धुकार।

  • अभिमानी

उद्धत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • अविनीत, ढीठ

Adjective

  • overbearing, rude, indolent.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा