उद्दीपन

उद्दीपन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्दीपन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उत्तेजित करने या उभाड़ने की क्रिया या वस्तु ; प्रकाशन ; रसों का विभाव-विशेष

    उदाहरण
    . यों ही और सिंगार रस उद्दीपन के हेत ।


पुल्लिंग

  • उत्तेजित करने या उभाड़ने की क्रिया या वस्तु ; प्रकाशन ; रसों का विभाव-विशेष

    उदाहरण
    . यों ही और सिंगार रस उद्दीपन के हेत ।

उद्दीपन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • stimulus, stimulation
  • provocation
  • incandescence

उद्दीपन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उत्तेजित करने की क्रिया, उभाड़ना, बढ़ाना, जगाना
  • उद्दीपन करनेवाली वस्तु, उत्तेजित करनेवाला पदार्थ,
  • काव्य में वे विभाव जो रस को उत्तेजित करते हैं जैसे शृंगार रस का का उद्दीपन करनेवाले सखा, सखी, दूती, ऋतु, पवन, वन, उपवन, चाँदनी आदि हैं
  • ज्वलित करना जलाना
  • मृत व्यकित को जलाना, शवदाह

उद्दीपन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तेज़ करब, उत्तेजन

Noun

  • stimulation, exciting.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा