u.Dhakan meaning in bundeli
उढ़कन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चीज जो किसी दूसरी चीज को गिरने या लुढ़कने से रोकने के लिये उसके साथ लगाई जाय
उढ़कन के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह चीज़ जो किसी वस्तु के लुढ़कने के समय लगाई जाए, ठोकर, रोक
- सहारा, टेक, वह वस्तु जिसपर कोई दूसरी वस्तु अड़ी रहे
- ऐसी चीज़ जो रास्ते में पड़कर ठोकर लगाती हो
- किसी चीज के ठुकने अर्थात् टकराने आदि से लगनेवाला आघात जिससे कुछ टूटने-फूटने या हानि पहुँचाने की आशंका या संभावना हो
- भारी वस्तु आदि को टिकाए रखने के लिए उसके नीचे लगाई हुई लकड़ी
उढ़कन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- टेक , सहारा , रोक
- वह चीज जो रास्ते में पड़कर ठोकर लगाती हो
उढ़कन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा