उधेड़बुन

उधेड़बुन के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - उधेरबुन, उधेरबुन

उधेड़बुन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बार-बार किया जाने वाला सोच-विचार, ऊहा-पोह

स्त्रीलिंग

  • बार-बार किया जाने वाला सोच-विचार, ऊहा-पोह

उधेड़बुन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • lit. unpicking and weaving—hence, a process of indecisive, uneasy and constant reflection

उधेड़बुन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोचविचार, ऊहापोह

    उदाहरण
    . पड़ गए हो उधेड़बुन में क्यों ।

  • युक्ति बाँधना, जैसे,—किस उधेड़बुन में हो जो कही हुई बात नहीं सुनते

उधेड़बुन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उलझन, चिन्ता, सोच विचार

उधेड़बुन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोच विचार तर्क-वितर्क

उधेड़बुन के मगही अर्थ

संज्ञा

  • उलझन, सोच-विचार; हाँ न की हालत

अन्य भारतीय भाषाओं में उधेड़बुन के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उधेड़बुण - ਉਧੇੜਬੁਣ

गुजराती अर्थ :

गूंचवाड़ो - ગૂંચવાડો

उर्दू अर्थ :

उधेड़बुन - ادھیڑ بن

सोच - سوچ

कोंकणी अर्थ :

अनिश्चयात्मक स्थिती

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा