u.Diyaanaa meaning in hindi
उड़ियाना के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मात्रिक छंद जिसमें १२ और १० के विश्राम से २२ मात्राएँ होती हैं और में एक गुरु होता है, १२ मात्राएँ इस क्रम से हों कि या तो सब द्विकल या त्रिकल हों अथवा दो त्रिकल के पीछे तीन द्विकल अथवा तीन द्विकल के पीछे दो त्रिकल हों, जैसे—ठुमुकि चलत रामचंद्र बाजत पैजनिया, धाय मातु गोद लेति दशरथ की रनियाँ, — तुलसी (शब्द॰)
उड़ियाना के ब्रज अर्थ
उड़ियाना
पुल्लिंग
- बाईस मात्राओं का एक मात्रिक छन्द जिसमें बारह और दस मात्राओं के विश्राम से बाईस मात्राएँ होती हैं और अन्त में एक गुरु होता है
पुल्लिंग
- बाईस मात्राओं का एक मात्रिक छन्द जिसमें बारह और दस मात्राओं के विश्राम से बाईस मात्राएँ होती हैं और अन्त में एक गुरु होता है
उड़ियाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा