u.Dup meaning in hindi

उड़ुप

  • स्रोत - संस्कृत

उड़ुप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शशि; चंद्रमा
  • नाव; नौका
  • बड़ा गरुड़
  • बाँसों में घड़े बाँधकर बनाया हुआ ढाँचा जिससे छोटी नदी आदि पार की जाती है
  • एक जंगली वृक्ष जिसके फल विषैले होते हैं
  • एक जंगली वृक्ष का फल जो विषैला होता है
  • अष्टमी का चन्द्रमा जो आधा होता है
  • जल में चलने वाली, लकड़ी, लोहे, आदि की बनी सवारी
  • एक प्रकार का नृत्य

    उदाहरण
    . बहु वर्ण विविधि आलाप कालि। मुखचालि चारु अरु शब्दचालि। बहु उडुप, तियगपति, पति, अडाल। अरु लाग, धाउ रापउरँगाल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा