उद्यम

उद्यम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उद्यम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयत्न
  • कारोबार
  • उद्योग

उद्यम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • enterprise
  • venture
  • exertion
  • diligence

उद्यम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह कार्य जो कोई उद्देश्य सिद्ध करने के लिए किया जाए, प्रयास, प्रयत्न

    उदाहरण
    . सफलता पाने के लिए उसने भरपूर उद्यम किया। . बिफल होहिं सब उद्यत ताके। जिमि पर- द्रोह—निरत—मनसा के।

  • जीविका-निर्वाह के लिए किया जाने वाला काम, पेशा, धंधा, व्यापार, रोज़गार

    उदाहरण
    . किसी उद्यम में लगो तब रुपया मिलेगा।

  • तैयारी
  • ऐसा काम जिसे करते-करते शरीर में शिथिलता आने लगे, परिश्रम, मेहनत

    उदाहरण
    . उद्यम का फल मीठा होता है।

  • किसी वस्तु के उत्पादन में रत लोग, कारख़ाना या संस्थान, उद्योग

    उदाहरण
    . सरकार महिला उद्यमों को बढ़ावा दे रही है।

  • पुरुषार्थ

उद्यम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उद्यम के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयत्न, प्रयास

    उदाहरण
    . तातें यह उद्यम अकारथ न जैहै ।

  • परिश्रम, मेहनत
  • उद्योग
  • रोज़गार, पेशा, कारोबार, काम-धंधा
  • उत्साह, चेष्टा

उद्यम के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रयास
  • उद्योग
  • चेष्टा

Noun, Masculine

  • endeavour, enterprise, effort, exertion

अन्य भारतीय भाषाओं में उद्यम के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उद्दम - ਉੱਦਮ

गुजराती अर्थ :

उद्यम - ઉદ્યમ

यत्न - યત્ન

महेनत - મહેનત

उर्दू अर्थ :

मेहनत - محنت

कोंकणी अर्थ :

उद्यम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा