उगाहना

उगाहना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उगाहना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बकाया या ऋण वसूल करना; लोगों से निश्चित रकम वसूल करना, जैसे- चंदा इकट्ठा करना
  • प्रयत्नपूर्वक कुछ प्राप्त करना
  • वसूल करना , बहुत से आदमियों से स्वीकृत नियमानुसार अलग अलग धन आदि लेकर इकट्ठा करना

    उदाहरण
    . वह चपरासी चंदा उगाहने गया है । . लेखौ करि लीजै मन- मोहन दूध दही कछु खाहु । सदभाखन तुम्हरेहि मुखलायक, लीजै दान उगाहु ।

  • चंदा करना , सार्वजनिक कार्य के लिये द्रव्य एकत्रित करना

उगाहना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • चंदा वसूल

उगाहना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • बसूल करना, इकट्ठा करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा