उघड़ना

उघड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उघड़ना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to be uncovered, to be exposed
  • to be denuded

उघड़ना के हिंदी अर्थ

क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • खुलना , आवरण का हटना , (आवरण के संबंध में)
  • खुलना , आवरण रहित होना , (आवृत के संबंध में)

    उदाहरण
    . सुपन में हरि दरस दीनहों, मैं न जाणयो हरि जात । नैन म्हारा उघड़ आया, रही मन पछतात ।

  • नंगा होना
  • प्रगट होना , प्रकाशित होना
  • भंडा फूटना
  • गुप्त या गूढ़ बात का प्रकट होना
  • सामने का अवरोध या ऊपर का आवरण हटना
  • शरीर से वस्त्र या आवरण उतारना
  • उघरना; आवरण हट जाने पर, छिपी या दबी हुई वस्तु का प्रकट होना या सामने आना; प्रत्यक्ष; व्यक्त या स्पष्ट होना
  • आगे पड़ा हुआ आवरण हटना
  • भेद या रहस्य खुलना; भंडा फूटना

उघड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उघड़ना से संबंधित मुहावरे

  • उघड़ पड़ना

    खुल पड़ना, अपने असली रूप को खोल देना, भेद प्रकट कर देना

  • उघड़कर नाचना

    खुल्लमखुल्ला लोक-लज्जा छोड़कर मनमाना काम करना

उघड़ना के बुंदेली अर्थ

उघरना

अकर्मक क्रिया

  • खुल जाना, भंडा फूटना नंगा होना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा