उघटना

उघटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उघटना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • संगीत में ताल की जाँच के लिए मात्राओं की गणना करके किसी प्रकार का शब्द या संकेत करना, ताल देना, सम पर तान तोड़ना

    उदाहरण
    . उघटत स्याम नृत्यति नारि। धरे अधर अपंगउपजैं लेत हैं गिरधारि। . संग गोप गोधनगव लीन्हेँ, नागा गति कौतुक उपजावत। कोउ गावत कोउ नृत्य करत कोउ उघटत कोउ करताल बजावत।

  • उघाड़ना, खोलना, प्रकट करना, बीती या पुरानी बातों की नए सिरे से चर्चा करना, दबी दबाई बात को उभाड़ना, कभी के किए अपने उपकार या दूसरे के अपराध को बार-बार कहकर ताना देना

    उदाहरण
    . नकटे का खाइए उघटे का खाइए। . जो बात भूल चूक से एक बार हो गई उसे क्या बार बार उघटते हो।

  • किसी को भला बुरा कहते-कहते उसके बाप दादे को भी भला बुरा कहने लगना

    उदाहरण
    . सब दिन कौ भरि लेउँ आजु हीँ तब छाड़ौँ मैँ तुमकौ। उघटति हौ तुम मातु पिता लौँ नहिं जानति हौ हमकौ।

उघटना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उपकार के ताने के रूप में कहना, ताल देना, दबी बात का उठना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा