ughTaa meaning in braj
उघटा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- उघटने वाला
- अपना एहसान जताने वाला
उघटा के हिंदी अर्थ
विशेषण
-
उघटने वाला, किए हुए उपकार को बार-बार कहने वाला, अहसान जताने वाला
उदाहरण
. नकटे का खाइए उघटे का न खाइए। - दबी या भूली हुई बातें कहकर भेद या रहस्य खोलने वाला
- अपने उपकारों या भलाइयों और दूसरे के अपकारों या बुराइयों की चर्चा करने वाला अथवा ऐसी चर्चा करके ताना देते हुए दूसरे को नीचा दिखाने वाला
संज्ञा, पुल्लिंग
- उघटने की क्रिया या भाव
उघटा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- उपकार को बार बार कहना, उघटने वाला, उदघाटन करने वाला
उघटा के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- उपकार को जताने वाला, दबी या भूली हुई बातें कहकर भेद या रहस्य खोलने वाला
उघटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा