उग्र

उग्र के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उग्र के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • प्रचंड, उत्कट
  • तेज़, तीव्र
  • कड़ा, प्रबल
  • घोर, रौद्र
  • कोपनशील

    उदाहरण
    . कोई उग्र कोई क्षुद्र कहावै कोई जीव कोई नरिपर खावै ।

  • उच्च
  • परिश्रमी
  • भयानक
  • निष्ठुर
  • क्रूर
  • क्रोधी
  • असह्य
  • जो शांत न हो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • महादेव, रुद्र
  • वत्सनाग विष, बच्छनाग ज़हर
  • प्राचीन काल की एक जाति
  • उग्र संज्ञक पाँच नक्षत्र अर्थात् पूर्वा-फाल्गुनी, पूर्वाषाढ़ पूर्वाभाद्रपद, मघा और भरणी
  • सहजन का पेड़, मुनगा
  • केरल प्रदेश
  • एक दानव का नाम
  • धृतराष्ट्र के एक पुत्र का नाम
  • विष्णु
  • वायु, पवन
  • सूर्य
  • रौद्र रस

उग्र के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

उग्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • violent, fierce
  • wrathful
  • radical
  • sharp

उग्र के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • प्रचण्ड, तेज़, घोर

    उदाहरण
    . इक नग्र उग्र रबिसुतातीर ।

  • भयानक
  • कर, कठोर
  • क्रोधी
  • जो असाधारण रूप से अधिक कष्ट देने वाला हो

उग्र के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तेज़, प्रखर
  • प्रबल, प्रभावशाली
  • क्रोधी

Adjective

  • violent, furious
  • powerful

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा