उझिला

उझिला के अर्थ :

उझिला के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उबटन के लिये उबाली हुई सरसों, उबटन का सुगंधित सामान जिसमें तिल, सरसों नागरमोथा आदि पड़ता है
  • खेत के ऊँचे स्थानों से खोदी हई मिट्टी जो उसी खेत के गड्ढों या नीचे स्थानों में खेत चौरस करने के लिये भरी जाती है
  • अदाव या टपके हुए महुए को पिसे हुए पोस्ते के दाने के साथ उबालकर बनाया हुआ एक प्रकार का भोजन

उझिला के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उबटन का सुगंधित सामान जिसमें तिल, सरसों, नागरमोथा आदि पड़ता है

उझिला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उबटन के लिए भूनी हुई सरसों

    उदाहरण
    . झेलो बियोग के ये उझिला निकसै जिन रे जियरा हियरा तै ।


स्त्रीलिंग

  • उबटन के लिए भूनी हुई सरसों

    उदाहरण
    . झेलो बियोग के ये उझिला निकसै जिन रे जियरा हियरा तै ।

उझिला के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • ऊख की पहली कोड़नी, (गंडारी) के बाद की कोड़नी; पेट के आंतों का, खास कर बच्चों का, उलट जाने का रोग; उल्टी स्थिति

उझिला के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • उझिलिकें खसाओल

Adjective

  • (thing) poured out.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा