ujhilaa meaning in maithili
उझिला के मैथिली अर्थ
विशेषण
- उझिलिकें खसाओल
Adjective
- (thing) poured out.
उझिला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उबटन के लिये उबाली हुई सरसों, उबटन का सुगंधित सामान जिसमें तिल, सरसों नागरमोथा आदि पड़ता है
- खेत के ऊँचे स्थानों से खोदी हई मिट्टी जो उसी खेत के गड्ढों या नीचे स्थानों में खेत चौरस करने के लिये भरी जाती है
- अदाव या टपके हुए महुए को पिसे हुए पोस्ते के दाने के साथ उबालकर बनाया हुआ एक प्रकार का भोजन
उझिला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउझिला के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उबटन का सुगंधित सामान जिसमें तिल, सरसों, नागरमोथा आदि पड़ता है
उझिला के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
उबटन के लिए भूनी हुई सरसों
उदाहरण
. झेलो बियोग के ये उझिला निकसै जिन रे जियरा हियरा तै ।
स्त्रीलिंग
-
उबटन के लिए भूनी हुई सरसों
उदाहरण
. झेलो बियोग के ये उझिला निकसै जिन रे जियरा हियरा तै ।
उझिला के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- ऊख की पहली कोड़नी, (गंडारी) के बाद की कोड़नी; पेट के आंतों का, खास कर बच्चों का, उलट जाने का रोग; उल्टी स्थिति
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा