ujiyaar meaning in hindi
उजियार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उजाला , प्रकाश
उदाहरण
. जोति अयन को कियो उजियार, जैसे कोऊ गेह सवार । - वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता है
विशेषण
- प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण
-
प्रकाशमान्, दीप्तिमान्, कंतिमान्, उज्जवल
उदाहरण
. जस आँचल महँ छिपै न दीया, तस उजियार दिखावै हीया । -
चतुर, बुद्धिमान
उदाहरण
. आगे आउ पंखि उजियारा । कह सुदीप पतंग किय मारा । - जो उजला हो
उजियार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउजियार के अवधी अर्थ
उजिआर
- उजाला, चाँदनी
उजियार के ब्रज अर्थ
उज्यार, उज्यारा
विशेषण, पुल्लिंग
-
दे० 'उजारा
उदाहरण
. हाटक सो तनु बिप्र को लसत त्रिगुन उजियार । -
दे० 'उजारा
उदाहरण
. हाटक सो तनु बिप्र को लसत त्रिगुन उजियार । - उजाली, चाँदनी
- उजाली, चाँदनी
पुल्लिंग
-
दे० 'उजाला'
उदाहरण
. दिया बढ़ाएँ हूँ रहै बड़ो उज्यारो गेह ।
- दे० 'उजाला'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा