ujiyaarii meaning in braj

उजियारी

उजियारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • अथवा - उजियारौइ

उजियारी के ब्रज अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दीप्तिमान , प्रकाशमान

    उदाहरण
    . बदन देखि बिधु बुधि सकात मन, नैन कंज कुंडल उजियारी।

  • शुक्लपक्ष की रात

उजियारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चाँदनी, चंद्रिका

    उदाहरण
    . और नखत चहुँ दिसि उजियारी । ठाँवहिं ठाँव दीप अस बारी ।

  • वंश को उज्जवल करनेवाली स्त्री, सती साध्वी स्त्री

    उदाहरण
    . सो पदमावती ताकरि बारी, औ सब दीप माहिं उजियारी । . माई मैं दूनो कुल उजि- यारी । बारह खसम नैहरे खायो सोरह खायो ससुरारी ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा