उकठा

उकठा के अर्थ :

उकठा के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • शुष्क , सूखा , सूखकर ऐंठा हुआ

    उदाहरण
    . छोह ते पलुहहिं उकठे रूखा । कोह ते महि सायर सब सूखा । ।

उकठा से संबंधित मुहावरे

उकठा के बघेली अर्थ

विशेषण

  • जिसका मौलिक रंग उड़ गया हो, फीका रंग वाला

उकठा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फसल का एक रोग, खेत जिसमें पानी की व्यवस्था न हो

उकठा के ब्रज अर्थ

उकठौ

विशेषण

  • जो सूखकर लकड़ी की तरह ऐंठ गया हो , शुष्क , सूखा

    उदाहरण
    . बाँझ सुत जनै, उकठौ काठ पल्लवै ।

उकठा के मगही अर्थ

विशेषण

  • सूखा, शुष्क

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा