उखाड़

उखाड़ के अर्थ :

उखाड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उखाड़ने का काम, छिन्न भिन्न करना, अलग करना, भगाना, नष्ट करना, भड़काना, असन्तुष्ट करना, कुश्ती का एक पेंच

उखाड़ के हिंदी अर्थ

उखाड़

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • उखाड़ने की क्रीया , उत्पाटन
  • कुश्ती के पेंच का तोड़ , वह युक्ती जिससे कोई पेंच रद किया जाता है

    उदाहरण
    . उखाड़ के अभाव में पहलवान हार गया ।

  • कुशती का एक पेंच , उखाड़, ऊचकाव

    विशेष
    . यह उस समय काम में लाया जाता है जब विपक्षी पट होकर हाथ और पैर जमीन में अड़ा लेता है । इसमें विपक्षी के दाहिने पैर को अपने दाहिने पैर में फँसाकर कमर तक ऊपर उठाते हैं और अपना दाहिना हाथ विपक्षी की पसलियों से ले जाकर उसकी गर्दन पर चढ़ाते हैं और दबाकर चित करते हैं ।

  • विपक्षी को गिराने के लिये उसकी टाँगों में घुस जाना

उखाड़ से संबंधित मुहावरे

उखाड़ के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • उखाड़ने की क्रिया या भाव; प्रभाव या धाक की कमी; कुश्ती का एक पेंच

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा