ukha.Dhanaa meaning in hindi

उखड़ना

उखड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उखड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी जमी या गड़ी हुई वस्तु का अपने स्थान से अलग हो जाना , जड़ सहित अलग होना , खुदना , जमना का उलटा , जैसे—आँधी आने से यह पेड़ जड़ से उखड़ गया
  • किसी दृढ़ स्थिति से अलग होना , जैसे—अँगूठी से नगीना उखड़ गया
  • जोड़ से हट जाना , जैसे—कुश्ती में उसका एक हाथ उखड़ गया
  • (घोड़े के संबंध में) चाल में भेद पड़ना , तार या सिलसिले का टूटना , जैसे—यह घोडा थोड़ी ही दूर में उखड़ जाता है
  • संगीत में बेताल और बेसुर होना , जैसे—वह अच्छा गवैया नहीं है, गाने में उखड़ जाया करता है
  • ग्राहक का भड़क जाना , जैसे— दलालों के लगने से गाहक उखड़ गया
  • एकत्र या जमा न रहना , तितर बितर हो जाना , उठ जाना , जैसे—वर्षा के कारण मेला उखड़ गया
  • हटना , अलग होना , जैसे— जब वह बहाँ से उखड़े तब तो किसी दूसरे की पहुँच वहाँ हो ९
  • टूट जाना , जैसे—तुक्कल हत्थे पर से उखड़ गई
  • सीवन या टाँके का खुलना
  • परस्पर की बातचीत में क्रोध या आवेश में आना (बोल॰)

उखड़ना से संबंधित मुहावरे

उखड़ना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ऐसी चीजों का अपने मूल आधार या स्थान से हट कर अलग होना जिनकी जड़ या नीचे वाला भाग जमीन के अन्दर कुछ दूर तक गड़ा जमा या फैला हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा