उलार

उलार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

उलार के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जिसका पिछला हिस्सा भारी हो, जो पीछे की ओर झुका हो, जिसके पीछे की ओर बोझ अधिक हो, जो असंतुलित भार के कारण पीछे या किसी ओर झुका हो

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग गाड़ी आदि के संबंध में होता है। जब गाड़ी में आगे की अपेक्षा पीछे अधिक बोझ हो जाता है तब वह पीछे की ओर झुक जाती है और नहीं चलती। इसी को उलार कहते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • बोझ के कारण पीछे की ओर होने वाला झुकाव

उलार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • too weighty at the back (used for a carriage etc.)

उलार के अंगिका अर्थ

विशेषण, क्रिया

  • पीछे की ओर भार से दबी हुई (गाड़ी, इक्का इत्यादि)

उलार के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • (गाड़ी) जो पीछे दबी हो

उलार के गढ़वाली अर्थ

उल्यार, उल्लार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शौक़, उत्साह, उल्लास, उमंग, मिज़ाज

Noun, Masculine

  • fancy, high spirit, fascination

उलार के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • गाड़ी के पीछे में दबाव

उलार के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • जो असंतुलित भार के कारण पीछे या किसी ओर झुका हो

उलार के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • जो पीछे की ओर अधिक बोझ होने के कारण झुका हो

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • उछालना, ऊपर की ओर फेंकना, गिरा देना
  • सुलाना

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • देखिए : 'उलर'

उलार के मगही अर्थ

विशेषण

  • जो पीछे झुका हो, जिसके पिछले भाग में बोझ अधिक हो, जिसका आगे का भाग पीछे की ओर बोझ के कारण उठा हो (बैलगाड़ी, टायरगाड़ी)

उलार के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • जिसके पीछे की ओर बोझ अधिक हो (गाड़ी)

Adjective

  • over-loaded at the back, lopsided (cart)

उलार के मालवी अर्थ

  • उछलना, उछल कूद करना, पीछे की और बैल गाड़ी में अधिक वजन होने पर आगे से उठ जाना, भार अधिक होने के कारण पीछे की ओर उलटना, उलट देना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

रजिस्टर कीजिये

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा